फिल्म कलेक्शन: फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने की ठीक ठाक शुरुआत, 'धड़क 2' का हाल रहा बेहला, विजय की किंगडम ने मारी बाजी

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने की ठीक ठाक शुरुआत, धड़क 2 का हाल रहा बेहला, विजय की किंगडम ने मारी बाजी
  • फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने की ठीक ठाक शुरुआत'
  • धड़क 2' का हाल रहा बेहला
  • विजय की किंगडम ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े स्टार की फिल्में लगी हुई हैं। बीते दिन एक अगस्त को अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। दोनों ही फिल्मों के लेकर क्रेज देखने के मिल रहा था वहीं रिलीज के बाद फिल्म के ठीक ठाक रिव्यूज भी मिले। लेकिने पहले दिन ये दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम ने इन दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और शानदार कलेक्शन किया।

‘सन ऑफ सरदार 2’ कलेक्शन

अजय देवगन की हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि, फिल्म ने पहले दिन केवल 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह कलेक्शन बड़े बजट की फिल्म के लिए औसत माना जा रहा है। माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है, लेकिन शुरुआती आंकड़े निराश करने वाले हैं।

‘धड़क 2’ कलेक्शन

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' की अगली कड़ी ‘धड़क 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। फिल्म को रिव्यूज भी ठीक ठाक ही मिले थे। लेकिन जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' अगर कुछ सबसे ज्यादा इफेक्टिव था तो वो था फिल्म का म्यूजिक लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म में म्यूजिक पर इतना ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन फिल्म की स्टोरी को लेकर जरुर तरीफें मिल रही हैं। इसके चलते फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘किंगडम’ कलेक्शन

‘किंगडम’ ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन कमाई घटकर 7.50 करोड़ रह गई। इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म ने कुल 25.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अगर वीकेंड पर फिल्म को दोबारा स्पीड मिलती है तो ये बड़ी हिट बन सकती है। वहीं फिल्म ने बॉलीवुड की दो नई रिलीज हुई फिल्मों के तो मात देदी है।

Created On :   2 Aug 2025 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story