Social Media Reviews: सुनील शेट्टी ने शेयर किया अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का रिव्यू, धड़क 2 की भी हो रही जमकर तारीफ

सुनील शेट्टी ने शेयर किया अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का रिव्यू, धड़क 2 की भी हो रही जमकर तारीफ
  • सुनील शेट्टी ने शेयर किया 'सन ऑफ सरदार 2' का रिव्यू
  • धड़क 2 की भी हो रही जमकर तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' फाइनली आज, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं सोशल मीडिय पर फिल्म को शानदार रिव्यूज मिलना भी शुरु हो गए हैं। वहीं सुनील शेट्टी, अपने बेटे अहान शेट्टी और अजय देवगन के साथ लंदन में 'सन ऑफ सरदार 2' देखने वाले पहले लोगों में से एक थे। वहीं सुनील ने अब फिल्म का रिव्यू शेयर किया है और फिल्म को हंसी का दंगल बताया है। वहीं दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है इस फिल्म लेकर भी अच्छे रिव्यूज आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि, फिल्म एक स्ट्रोंग मैसेज देती है।

सुनील शेट्टी ने शेयर किया 'सन ऑफ सरदार 2' का रिव्यू

सुनील शेट्टी ने लंदन में 'सन ऑफ सरदार 2' देखने के बाद अजय देवगन और अहान शेट्टी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दुनिया की सभी जगहों में से... लंदन ही वो जगह है जहां पागलपन बिखरता है! जस्सी, अजय और अहान के साथ सन ऑफ सरदार 2 देखी। मान लीजिए, हंसी का ठहाका लग गया!" उन्होंने आगे लिखा, "और एजे, वो अंदाज जो मुझे पसंद आया... बहुत मज़ेदार है। अहान हंस रहा है, मैं भी हंस रहा हूं... ऐसी फिल्म मिलना मुश्किल है जिसमें जनरेशन एक साथ ठहाके लगाती हों! एजे... सिर्फ़ आप ही इतने स्वैग के साथ इस लेवल का पागलपन दिखा सकते हैं।अजय देवगन"

दर्शकों के रिएक्शन

तरण आदर्श ने धड़क 2 को बताया हार्ड हिटिंग

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने धड़क 2 का रिव्यू अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फिल्म के साढ़े तीन स्टार दिए और साथ ही फिल्म को हार्ड हिटिंग बताया है। तरण ने फिल्म राइटिंग को धारदार बताया है और फिल्म के दूसके हाफ की तारीफ करते हुए स्टार कास्ट की एक्टिंग की तारीफ की है। लेकिन इस प्रेम कहानी में वो रूह को झकझोर देने वाला साउंडट्रैक नहीं है जिसने पहले भाग को ऊँचा उठाया था।


Created On :   1 Aug 2025 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story