- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Bollywood to television celebs tested corona positive
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Positive: कोरोना संक्रमित हुए विक्की कौशल, अंगूरी भाभी और पहले इंडियन आइडल अभिजीत सावंत

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना की कहर आ गई है और इस दौरान भूमि पेडनेकर के बाद एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित हो गए है। इस बात की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। विक्की कौशल ने कहा कि, वो अभी होम क्वारंटीन हैं और सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे है। विक्की के साथ-साथ सिंगर अभिजीत सावंत और टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानि कि एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है।
विक्की कौशल और अभिजीत सावंत ने क्या लिखा
- आलिया,भूमि,अक्षय के बाद विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।
- विक्की कौशल ने लिखा, ‘हर तरह की सावधानी और ख्याल के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉटिजिव हो गया हूं। मैं सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं होम क्वारंटीन हूं और अपने चिकित्सकों द्वारा दी गई दवाइयां ले रहा हूं। मैं आग्रह करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो शीघ्र ही अपना टेस्ट करवा लें। अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।’
- वही टीवी एक्ट्रेस शुभांगी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शो की शूटिंग दो दिनों के लिए रोक दिया गया है।
- शुभांगी ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।
- इसके अलावा सिंगर अभिजीत सावंत भी कोरोना संक्रमित पाए गए है,जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस के साथ साझा की है। अभिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा कि, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं.....आप सुरक्षित रहें और सावधानियां बरतते रहें..... मास्क पहनकर रखें, इसे इग्नोर न करें।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl