इंस्टाग्राम वेब सीरीज फस्र्ट्स को मिले 2.6 करोड़ व्यूज

Instagram web series firsts got 26 million views
इंस्टाग्राम वेब सीरीज फस्र्ट्स को मिले 2.6 करोड़ व्यूज
इंस्टाग्राम वेब सीरीज फस्र्ट्स को मिले 2.6 करोड़ व्यूज
हाईलाइट
  • इंस्टाग्राम वेब सीरीज फस्र्ट्स को मिले 2.6 करोड़ व्यूज

मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। इंस्टाग्राम पर आधारित वेब सीरीज फस्र्ट्स ने अब तक 2.6 करोड़ व्यूज के साथ एक रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। इसे इंस्टाग्राम के साथ-साथ यूट्यूब और फेसबुक में भी देखा गया है। सिर्फ इंस्टाग्राम में इसे 1.6 करोड़ व्यूज मिले हैं। सीरीज में रोहन शाह और अपूर्वा अरोड़ा जैसे कलाकार हैं।

सीरीज के बारे में बात करते हुए निर्देशक नयना श्याम ने कहा, शो को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखकर हमें पूरी टीम की ओर से किए गए प्रयासों पर गर्व महसूस होता है। मैं वाकई में बेहद विनम्र हूं कि दर्शकों ने रोहन और अपूर्वा के फस्र्ट्स को उतना ही प्यार दिया, जितना कि इसे बनाने के दौरान हमने दिया।

स्कूल के दिनों के रोमांस के साथ यह सीरीज लोगों को उनके बीते दिनों की कई याद दिलाएगी।

यह वेब सीरीज फिलहाल बेहद लोकप्रिय है और इसका पता इसके हर एपिसोड के कमेंट सेक्शन को देखकर ही लग जाता है। सीरीज को अब तक 8,000 से भी कमेंट्स मिले हैं, जिनमें से अधिकतर में लोगों ने इसके दूसरे सीजन को लाने की मांग की है।

Created On :   18 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story