कमाल राशिद खान का दावा क्वीन कंगना रनौत कर रही हैं इमरान को डेट, कहा- ये तो लव जिहाद है दीदी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान ने एक ट्वीट किया है। यह ट्वीट कंगना रनौट की पर्सनल लाईफ को लेकर है जिसमें KRK यह दावा कर रहे है कि कंगना किसी इमरान नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। आप को बता दे KRK अपने फिल्मों से ज्यादा अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
कंगना को लेकर KRK ने ट्वीट किया था, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट हटा दिया था। केआरके इस ट्वीट में यह दावा कर रहे थे कि कंगना जिस शख्स को डेट कर रहे है वो मुस्लमान है, और उन्होंने इस पर एक कैप्शन भी लिखा था # Breaking news Kangna Ranaut dating an Egyptian guy named #Imran! It’s a love jihad! deedi aap se ye umeed nahi thi . केआरके ने लव जिहाद को लेकर कंगना को निशाने पर लिया है और साथ ही केआरके ने अपने ट्वीट में दो फोटोज भी शेयर किया है, जिसमें वह उस शख्स के साथ दिखाई दे रही हैं, जिसका दावा केआरके अपने ट्वीट में किया है।
हालांकी केआरके ने रात 8 बजे के करीब अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। लेकिन डिलीट करने के पहले कुछ यूजर्स ने केआरके के इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिए थे। जो की अब वॉयरल हो रहे हैं, और कुछ यूजर्स ने केआरके के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी दी।
आपको बता दें कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर 28 जुलाई को एक शख्स के साथ फोटो अपलोड किया था। इस फोटो में कंगना रिजवान को केक खिलाती हुयी नजर आ रही है। बर्थ डे विश करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा है जिसमें शख्स का नाम रिज़वान लिखा है, लेकिन केआरके अपने ट्वीट में इस शख्स का नाम इमरान होना का दावा करते नजर आए थे।
Created On :   17 Aug 2021 5:24 PM IST