कनिका के मामा और उनका परिवार कोविड-19 निगेटिव
- कनिका के मामा और उनका परिवार कोविड-19 निगेटिव
कानपुर, 24 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही सभी की नजर कल्पना टॉवर में उनके साथ रहने वाले लोगों पर लगी हुई थी।
इस टॉवर में कनिका कपूर 13 मार्च को अपने चाचा के साथ ठहरी हुई थी। इनमें से कुछ की कोरानावायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 24 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
कनिका अपने मामा विपुल टंडन के फ्लेट नंबर 902 की बिल्डिंग में हाउस वार्मिग पार्टी अटेंड करने के लिए कल्पना टावर गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट ब्रह्मा देव राम तिवारी ने कहा, 13 मार्च को विपुल टंडन द्वारा आयोजित गृह प्रवेश समारोह में 56 लोग शामिल हुए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को 35 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 11 का परीक्षा परिणाम सोमवार को आया था।
मकान को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है।
Created On :   24 March 2020 6:31 PM IST