Big Boss 14: आधी रात को कविता कौशिक को फोन करता है अभिनव, यह सुन रूबीना को आया गुस्सा
डिजिटल डेस्क (भोपाल) हमेशा की तरह बिग बॉस के घर में और कंटेस्टेंट के बाहर आने के बाद भी विवादों का सिलसिला जारी है। ताजा विवाद अभिनव शुक्ला और शो से बाहर हो चुकी कविता कौशिक व उनके पति रोनित बिस्वास को लेकर चल रहा है। दरअसल, रोनित ने आरोप लगाया है कि अभिनव देर रात नशे में कविता को फोन करता है। जबकि अभिनव का कहना है कि वह तो बिग बॉस के घर में है और यहां से बाहर गया ही नहीं तो फोन कैसे कर सकता हूं। उन्होंने कविता और रोनित पर कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है।
यह सारी बातें विकास गुप्ता ने अभिनव को बताई हैं। विकास ने अभिनव को बताया कि रोनित बाहर सबको यह कह रहा है कि "तुम शराब पीकर कविता को कॉल करके परेशान करते थे वो भी आधी रात को। इसके बाद अभिनव ने यह सारी बात रूबीना को बताई तो रूबीना ने कहा कि "कैसे दोनों तुम्हारें चरित्र में ऊंगली उठा सकते हैं। मैं दोनों को छोड़ूगी नहीं"।
इसके बाद रूबीना ने ऐली गोनी को पूछा कि उसने यह सब अभिनव को क्यों नहीं बताया। इस पर गोनी ने कहा कि "तुम दोनों अपने गेम पर ध्यान दो, विकास गुप्ता तो अभिनव का गेम बिगाड़ना चाहता है। मैं नहीं चाहता था कि अभिनव गेम से अपना ध्यान हटाकर कही और लगाए। कविता और रोनित से तो बाद में भी निपटा जा सकता है"।
Created On :   12 Dec 2020 6:24 PM IST