लीजा हेडन ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, नाम का किया खुलासा
- लिसा हेडन ने नवजात बेटी लारा को स्तनपान कराते हुए खुद की तस्वीरें पोस्ट कीं
डिजिटल डेस्क,मुंबई।। अभिनेत्री लीजा हेडन ने अपनी न्यू बोर्न बेटी लारा को स्तनपान कराते हुए अपनी एक दमदार तस्वीर साझा की है। लीजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक मोटिवेशन पोस्ट किया। तस्वीरों में वो हाथी दांत की शॉर्ट ड्रेस पहने लारा को पकड़े हुए और उसे स्तनपान कराती नजर आ रही हैं।
जून में अपने पति डिनो लालवानी के साथ अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने वाली अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या यह सिर्फ विश्व स्तनपान सप्ताह था? इस विशेष सप्ताह के सम्मान में लारा उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हैं, जिन्होंने उन्हें मेज पर सीट दी है।
लीजा ने 2016 में बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी की। दोनों ने 2017 में अपने पहले बच्चे जैक और पिछले साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे लियो का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो, लीजा ने आयशा, रास्कल्स, क्वीन, द शौकीन्स, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया है।
(आईएनएस)
Created On :   16 Aug 2021 5:01 PM IST