दिव्येंदू के ऑनस्क्रीन डैड बनेंगे मुकुल

Mukul to become Divyaendus onscreen dad
दिव्येंदू के ऑनस्क्रीन डैड बनेंगे मुकुल
दिव्येंदू के ऑनस्क्रीन डैड बनेंगे मुकुल
हाईलाइट
  • दिव्येंदू के ऑनस्क्रीन डैड बनेंगे मुकुल

मुम्बई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान अपनी पत्नी रासिका दुग्गल के साथ शॉर्ट फिल्म बनाने के बाद चर्चा में आए अभिनेता मुकुल चड्ढा एक आने वाली वेब सीरीज में एक्टर दिव्येंदू शर्मा के पिता की भूमिका में दिखेंगे।

इस वेब सीरीज को बच्चों का खेल नाम दिया गया है और इसमें मुकुल बाबू श्रीवास्तव की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक जिंदादिल इंसान हैं।

बच्चों का खेल एक क्राइम थ्रिलर है। इसकी कहानी एक उभरते हुए लेखक अखिल के आसपास घूमती है।

यह सीरीज अल्टबालाजी और जी5 क्लब पर प्रसारित होगी।

जेएनएस

Created On :   11 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story