सुशांत मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

NCB arrested Riya Chakraborty in Sushant case
सुशांत मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार
सुशांत मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार
हाईलाइट
  • सुशांत मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के मामले में कथित ड्रग्स एंगल को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले रिया चक्रवर्ती से ड्रग मामले में लगातार तीसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुई।

रविवार को, वह पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुई थीं और उनसे छह घंटे की पूछताछ की गई थी।

सोमवार को फिर से, एनसीबी की कम से कम दो टीमों ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की थी। लगभग 19 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले सोमवार को खुद के निर्दोष होने का दावा करने वालीं अभिनेत्री पूछताछ के बाद बांद्रा पुलिस के पास गई और सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ फर्जी मेडिकल पर्चा भेजने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

5 सितंबर को, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके घर के हेल्पर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया गया और 9 सितंबर (बुधवार) तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   8 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story