Bollywood: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, शाहरुख की 'रईस' में आई थीं नज़र
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि वह अब होम आइसोलेशन में हैं। शाहरुख के साथ फिल्म "रईस" में रोमांस कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा ने लिखा है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह भी कोरोना टेस्ट करा ले।
35 साल की माहिरा ने इसके साथ ही सभी से मास्क पहनने और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि इंशाअल्लाह जल्द स्वस्थ हो जाउंगी, प्लीज आप लोग मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि दूसरे संक्रमित ना हो। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें get well soon कहा है। अभिनेत्री ने लिखा, "दुआएं और फिल्मों के सुझावों का स्वागत है।" हाल ही में उन्होंने लाहौर में अपनी आने वाली फिल्म "नीलोफर" की शूटिंग पूरी की है।
Created On :   13 Dec 2020 7:20 PM IST