अपने भाईयों के बहुत करीब हैं परिणीति, भाई दूज पर भाईयों के लिए कही ये बात
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने मंगलवार को भाई दूज के मौके पर बताया कि उनके भाई सहज और शिवांग उनके लिए कितने मायने रखते हैं। परिणीति ने कहा कि वे उनके बहुत करीबी हैं और दोनों उनकी जिंदगी के बारे में सबकुछ जानते हैं। परिणीति ने कहा कि मेरे भाई मेरे बहुत करीब हैं। वे मेरे दोस्त हैं, मेरे बच्चे हैं, वे सबकुछ हैं। हम करीब-करीब एक ही उम्र के हैं और एक-दूजे को सही से समझ सकते हैं और इसी वजह से मैं उन्हें इतना प्यार करती हूं। ये दोनों मेरी हर बात जानते हैं।
Find what you love, and dedicate your life to it
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
परिणीति ने आगे कहा कि दोनों मुझसे छोटे हैं, लेकिन मुझे सलाह देते हैं क्योंकि कहीं न कहीं ये मुझसे ज्यादा मैच्योर हैं इसलिए मैं उन्हें लगातार कॉल करती रहती हूं और उनसे सलाह लेती रहती हूं, लेकिन अगर मुझे उनसे कुछ कहना ही पड़ा तो मैं कहूंगी कि मेरे जैसे सुखी बनो, आप जो भी कर रहे हो, उसमें खुशियां ढूंढ़ो, भविष्य की चिंता करना छोड़ दो, वर्तमान को जियो। परिणीति फिलहाल बैडमिंटन स्टार साईना नेहवाल की बायोपिक में शीर्षक भूमिका निभाने वाली हैं।
--आईएएनएस
Created On :   29 Oct 2019 3:35 PM IST