दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका चोपड़ा की मां संग थिरकीं सोफी टर्नर

August 24th, 2019

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर के संबंध न केवल उनकी देवरानी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ अच्छे हैं, बल्कि प्रियंका की मां के साथ भी उनका काफी अच्छा रिश्ता है और यह वीडियो इस बात का सबूत है।

इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो कनेक्टीकट का है, जहां जोनस ब्रदर्स मंच पर परफॉर्मेस देते नजर आ रहे हैं और सोफी, प्रियंका की मां संग थिरकती नजर आ रही हैं।

प्रियंका ने पिछले साल दिसंबर में निक जोनस संग शादी की और तब से वह निक के परिवार के सदस्यों संग काफी घुलमिल गई हैं। वे अकसर उन्हें उनके साथ कहीं न कहीं घूमते देखा जाता है, खासकर सोफी के साथ।

--आईएएनएस

खबरें और भी हैं...