रैना ने सुशांत के लिए मांगा न्याय, कहा-आप हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे

Raina asks for justice for Sushant, says - you will always be alive in your hearts
रैना ने सुशांत के लिए मांगा न्याय, कहा-आप हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे
रैना ने सुशांत के लिए मांगा न्याय, कहा-आप हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए कहा है कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता एक सच्ची प्रेरणा थे और वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

सोमवार को रैना ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा, भाई आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे, आपके प्रशंसक आपको बहुत याद करते हैं! मुझे हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है और इसके नेता आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप एक सच्ची प्रेरणा हैं!

बता दें कि 14 जून को अपने आवास में मृत पाए गए सुशांत की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है।

हाल ही में 15 अगस्त को रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

रैना 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   25 Aug 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story