राम चरण ने अपनी नन्हीं भतीजी के साथ जमकर किया डांस
हैदराबाद, 4 अगस्त (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के अभिनेता राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी नन्हीं सी भांजी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में राम चरण को अपनी बहन श्रृजा की बेटी नविष्का के साथ बच्चों के गाने बेबी शार्क पर थिरकते देखा जा सकता है।
वीडियो के कैप्शन में अभिनेता लिखते हैं, प्यारी नविष्का के साथ डांस का मुकाबला।
राम की बहन श्रृजा ने अभिनेता कल्याण देव के साथ शादी की है।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में राम चरण बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की अगली बड़ी फिल्म आरआरआर में नजर आएंगे। फिल्म में राम के अलावा जूनियर एनटीआर, समुथिरकानी, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारे भी होंगे।
फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलिसन डूडी जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी हैं।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन रही यह फिल्म तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगियों पर आधारित है। अपुष्ट सूत्रों ने दावा किया है कि यह फिल्म करीब 450 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है।
Created On :   4 Aug 2020 7:01 PM IST