रूपाली गांगुली के शो अनुपमा का प्रीमियर 13 जुलाई को
- रूपाली गांगुली के शो अनुपमा का प्रीमियर 13 जुलाई को
मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रूपाली गांगुली का शो अनुपमा 13 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। उन्होंेने कहा कि माताओं को सबसे ज्यादा हल्के में लिया जाता है और इस शो को देखने के बाद शायद दर्शक यह महसूस करें कि माताओं को किन संघर्षो से गुजरना पड़ता है।
शो में मुख्य भूमिका निभा रहीं रूपाली ने कहा, मुझे लगता है कि मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे वास्तविक जीवन में मातृत्व का अनुभव करने का मौका मिला। अब जब मेरा बेटा 7 साल का है, तो मैं काम पर वापस आ गई हूं। मैं एक ऐसे शो के साथ वापस आना चाहती थी जिसे मेरा बेटा गर्व से देखे और अनुपमा वह शो है। मुझे नहीं लगता कि अनुपमा से एक बेहतर प्लेटफॉर्म हो सकता था क्योंकि यह हर दूसरी महिला के साथ सरोकार रखता है, जिसके जीवन का फोकस केवल उसका परिवार है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि माताओं को सबसे ज्यादा हल्के में लिया जाता है, तो शायद इस शो को देखने के बाद हम महसूस करें कि उन्हें किन संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है।
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो में सुधांशु पांडे और आशीष मेहरोत्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Created On :   6 July 2020 6:30 PM IST