- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Saho Teaser: Shraddha Kapoor Shared Prabhas's Crazy Fans's Video
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रभास के फैंस का पागलपन, साहो का टीजर देख टी-शर्ट उतारकर किया डांस
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बाहुबली प्रभास की मोस्ट अवेटेड मूवी साहो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालही में फिल्म का टीजर किया गया, टीजर में देखकर समझ आता है कि फिल्म में प्रभास ने दमदार स्टंट सीन किए है। प्रभास का यह खतरनाक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। खासतौर से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
थियेटर में साहो का टीजर देखकर उनके फैंस का पागलपन देखने लायक था। प्रभास के फैंस का ऐसा पागलपन देखकर श्रद्धा भी शॉक्ड रह गईं। प्रभास के फैंस का ये वीडियो श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में थियेटर में साहो का टीजर देख फैंस खुशी के मारे झूम रहे हैं। कई फैंस तो खुशी के मारे टी-शर्ट उतारकर हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: साइना नेहवाल की बायोपिक से श्रद्धा आउट, अब ये एक्ट्रेस निभाएंगी दमदार रोल
दैनिक भास्कर हिंदी: साहो की टीम ने दिया श्रद्धा को गिफ्ट, रिलीज किया टीजर चैप्टर 2
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘साइना’ में रियल लाइफ बैडमिंटन प्लेयर संग रोमांस करेंगी श्रद्धा
दैनिक भास्कर हिंदी: आ गए छिछोरे, फर्स्ट पोस्टर में श्रद्धा-सुशांत का मजेदार लुक
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रद्धा कपूर को हुआ डेंगू, रोकनी पड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग