शाहरुख की ईद टिप : खुद को गले लगाएं

Shahrukhs Eid Tip: Hug Yourself
शाहरुख की ईद टिप : खुद को गले लगाएं
शाहरुख की ईद टिप : खुद को गले लगाएं

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। शाहरुख खान ने सोशल डिस्टेंसिंग और ईद के मौके पर एक बेहतरीन सुझाव दिया है।

अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शनिवार दोपहर को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए अभिनेता ने सभी को ईद पर खुद को एक सेल्फ हग देने की सलाह दी, क्योंकि इस साल कोविड महामारी के कारण परंपरागत गले लगाना संभव नहीं होगा।

शाहरुख ने ट्वीट किया, सभी को ईद मुबारक। यह दिन वास्तव में हर रोज सभी प्रियजनों के लिए शांति खुशी और बेहतर स्वास्थ्य दे, यही दुआ है। हर कोई अपने आप को एक सेल्फ हग दे।

अभिनेता ने अबराम की दुआ करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की।

सुपरस्टार के प्रशंसकों ने इस अवसर पर उन्हें बधाई दी।

एक प्रशंसक ने लिखा, आपको और उन लोगों को जो आपके दिल में हैं, उन्हें ईद मुबारक। ट्वीट करने के लिए शुक्रिया शाह, आपने मेरी ईद पूरी कर दी। नन्हे सनशाइन की यह तस्वीर बहुत ही प्यारी है। आप पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।

Created On :   1 Aug 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story