एम्स की सुशांत आत्महत्या थ्योरी पर श्वेता बोलीं, यू-टर्न की वजह बताएं

Shweta speaks on AIIMS Sushant Suicide Theory, give reasons for U-turn
एम्स की सुशांत आत्महत्या थ्योरी पर श्वेता बोलीं, यू-टर्न की वजह बताएं
एम्स की सुशांत आत्महत्या थ्योरी पर श्वेता बोलीं, यू-टर्न की वजह बताएं
हाईलाइट
  • एम्स की सुशांत आत्महत्या थ्योरी पर श्वेता बोलीं
  • यू-टर्न की वजह बताएं

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की बात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा खारिज किए जाने के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया दी।

श्वेता ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, इस तरह के यू-टर्न का कारण बताया जाए!! क्यों?? उन्होंने पोस्ट में हैशटैग सुशांतकॉन्सिपिरेंसीएक्सपोज्ड और हैशटैग सुशांतएम्सटेप भी दिए।

इससे पहले श्वेता ने केदारनाथ मंदिर के बैकग्राउंड वाली सुशांत की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे मेडिटेशन करते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, हर हर महादेव! भगवान हम आप पर भरोसा करते हैं! हैशटैग ऑलआइजऑनसीबीआई

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले की जांच सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहे हैं।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   5 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story