दीदी की अधूरी प्रेम कहानी : सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर की कुछ ऐसी है प्रेम कहानी, इस वजह से नहीं की थी शादी

February 6th, 2022

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने मुंबई के मुंबई के ब्रीच केंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। लता पिछले सात दशक से अपनी आवाज का जादू​ फिल्मी दुनिया में बिखेर रही थी। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 35 से ज्‍यादा भाषाओं में गाना गाने वाली लता ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में 'माता एक सपूत की दुन‍िया बदल दे तू' गाने के साथ की थी। 1948 में आई फ‍िल्‍म 'मजबूर' में गाया गाना 'द‍िल मेरा तोड़ा, मुझे कहीं का न छोड़ा' उनके ल‍िए बड़ा ब्रेक रहा। लता की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन आज उनके बर्थडे पर हम आपको बता रहे हैं उनकी खूबसूरत लवस्टोरी के बारे में। 

खबरें और भी हैं...