पब में हुए हमले में घायल गायक राहुल सिप्लीगुंज

Singer Rahul Sipliganj injured in attack in pub
पब में हुए हमले में घायल गायक राहुल सिप्लीगुंज
पब में हुए हमले में घायल गायक राहुल सिप्लीगुंज
हाईलाइट
  • पब में हुए हमले में घायल गायक राहुल सिप्लीगुंज

हैदराबाद, 5 मार्च (आईएएनएस)। पाश्र्वगायक और बिग बॉस तेलुगु सीजन 3 के विजेता राहुल सिप्लीगंज यहां गुरुवार को पब में कुछ लोगों द्वारा किए गए एक हमले में घायल हो गए हैं।

राहुल पर बीयर की बोतलों से हमला बोला गया, जिससे उनके सिर पर चोटें आई हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब गाचीबोवली में स्थित एक पब में कुछ युवकों ने राहुल के साथ वहां आईं एक महिला संग दुर्व्यवहार करने की कोशिश की। राहुल में जब मामले में हस्तक्षेप किया, तो बात कहासुनी में बदल गई। इसके कुछ समय बाद, युवकों के उस समूह ने राहुल पर बीयर की बोतलों से हमला बोल डाला। सोशल मीडिया पर वायरल इस हमले के वीडियो में हमलावर गायक को मारते भी नजर आ रहे हैं।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी तेलंगाना के विधायक के रिश्तेदार हैं।

Created On :   5 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story