हनी सिंह, अंकित तिवारी, अमित त्रिवेदी, मीका जैसे सितारे टिकटॉक पर होंगे लाइव

Stars like Honey Singh, Ankit Tiwari, Amit Trivedi, Micah will be live on Tiktok.
हनी सिंह, अंकित तिवारी, अमित त्रिवेदी, मीका जैसे सितारे टिकटॉक पर होंगे लाइव
हनी सिंह, अंकित तिवारी, अमित त्रिवेदी, मीका जैसे सितारे टिकटॉक पर होंगे लाइव

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। यो यो हनी सिंह, अंकित तिवारी, अमित त्रिवेदी, मीका सिंह, आस्था गिल, जुबीन नौटियाल और अक्षित ककर सहित कई अन्य कलाकार रविवार, 26 अप्रैल से टिकटॉक पर लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। इसका मकसद कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान तनाव के समय में खुशी फैलाना।

मीका ने कहा, मैं इस समय अपने प्रशंसकों के बारे में सोच रहा हूं और मैंने अभी उनके साथ टिकटॉक पर क्वारंटीन लव गाना पोस्ट किया है। इस कॉन्सर्ट के लिए टिकटॉक लाइव पर जाना अद्भुत होने वाला है!

हनी सिंह ने कहा, घर पर रहते हुए अपने प्रशंसकों के साथ रहने से बेहतर और क्या हो सकता है। साथ ही इस दौरान कुछ प्यार, आशा और सकारात्मकता फैलाने का यह एक शानदार तरीका है। मैं हमेशा ऐसे मंच देखता रहता हूं जिससे अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ा रहूं और टिकटॉक लाइव उनके साथ जुड़ने के लिए परफेक्ट मंच है।

अंकित तिवारी भी इस विचार से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब लोग घर पर हैं, मुझे अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने का अवसर मिली हूं। यह मेरा पहला डिजिटल लाइव कॉन्सर्ट है और मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं।

कॉन्सर्ट सलमान अली के प्रदर्शन के साथ सुबह 11 बजे शुरू होगा, जबकि रैपर मैडी रात 9 बजे इस डिजिटल शो का समापन करेंगे। मीका शाम 6 बजे प्रदर्शन करेंगे, वहीं अंकित तिवारी दोपहर 12 बजे लाइव करेंगे।

घर पर फंसे हुए संगीत प्रेमियों के लिए यह टिकटॉक लाइव कॉन्सर्ट रविवार को एक मजेदार दिन में बदलने वाला है।

Created On :   25 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story