मल्टी-हीरो फिल्म नहीं करना चाहते आजकल के अभिनेता: अक्षय कुमार

Super Star Akshay Kumar Speaks On Multi Satter Film In Bollywood
मल्टी-हीरो फिल्म नहीं करना चाहते आजकल के अभिनेता: अक्षय कुमार
मल्टी-हीरो फिल्म नहीं करना चाहते आजकल के अभिनेता: अक्षय कुमार

डि​जिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को इस बात का काफी दुख है कि आजकल के अभिनेता मल्टी-हीरो फिल्मों में काम करने से हिचकिचाते हैं और उन्हीं फिल्मों को करना पसंद करते हैं, जिनमें सोलो हीरो है।

अक्षय ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल के प्रोमोशनल इवेंट में शुक्रवार को कहा कि ईमानदारी से और बिना किसी का नाम लिए कहता हूं कि हमारी इंडस्ट्री में अभिनेता अभी भी इस बात को नहीं समझते हैं कि उन्हें दो-हीरो या तीन-हीरो वाली फिल्में करनी चाहिए। वे इस तरह की फिल्में नहीं कर रहे हैं। मैंने यह समझने की कोशिश की कि वे ऐसा क्यों नहीं करना चाहते हैं। सभी सोलो हीरो सब्जेक्ट करना चाहते हैं। इससे पहले की पीढ़ी यानी मेरी पीढ़ी ने इसे किया है। यहां तक कि उन्होंने तीन-हीरो वाली फिल्में भी की है।

अक्षय ने आगे कहा, आजकल दो अभिनेता साथ में मुश्किल से काम करना चाहते हैं। अगर वे करते भी हैं तो ऐसा कई बार मनाने के बाद होता है। हॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है। ऐसा केवल यहां होता है और यह बेहद दुखद है। मिशन मंगल में अक्षय ने पांच अभिनेत्रियों संग काम किया है।

मल्टीपल-हीरो फिल्म में अपने काम करने की इच्छा को जाहिर करते हुए अक्षय ने कहा, मैं चार-हीरो या पांच-हीरो सब्जेक्ट में काम करना पसंद करूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब आप जानते हैं कि आपका किरदार अच्छा है और आप एक बेहतर फिल्म का हिस्सा है। मैं नहीं जानता, कि क्या यह असुरक्षा की भावना है जो उनके लिए मायने रखती है या कुछ और है, मैं इसे समझने में असफल रहा।

Created On :   18 Aug 2019 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story