सुशांत मामला : एम्स के फॉरेंसिक बोर्ड से मिलने दिल्ली वापस आई सीबीआई की टीम

Sushant case: CBI team returns to Delhi to meet AIIMS Forensic Board
सुशांत मामला : एम्स के फॉरेंसिक बोर्ड से मिलने दिल्ली वापस आई सीबीआई की टीम
सुशांत मामला : एम्स के फॉरेंसिक बोर्ड से मिलने दिल्ली वापस आई सीबीआई की टीम
हाईलाइट
  • सुशांत मामला : एम्स के फॉरेंसिक बोर्ड से मिलने दिल्ली वापस आई सीबीआई की टीम

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष जांच दल (एसआईटी) लगभग एक महीने पहले मुंबई के लिए रवाना हुई था और अब अगले हफ्ते एम्स की फॉरेंसिक टीम के साथ मिलने के लिए एसआईटी की टीम दिल्ली वापस आ चुकी है।

गुरुवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की टीम बुधवार को दिल्ली लौट आई है और अब वह रविवार को एम्स की फोरेंसिक टीम के साथ बैठक करेगी और इसके बाद आने वाले हफ्तों में भी मामले में मेडिको लीगल पर उनकी राय लेगी।

दिवंगत अभिनेता की मौत पर छानबीन करने का जिम्मा सीबीआई को सौंपने के बाद टीम 20 अगस्त को मुंबई गई थी। इस दौरान फॉरेंसिक की टीम भी उनके साथ थी।

मुंबई में सीबीआई के रहने के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की फॉरेंसिक टीम ने भी सुशांत के फ्लैट का दौरा किया था। सुशांत की बहन मीतु सिंह, पिठानी और कर्मचारियों संग क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया गया था।

एएसएन/एएनएम

Created On :   17 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story