सुशांत मामला : स्वामी ने कहा, नीतीश को सीबीआई जांच से आपत्ति नहीं
- सुशांत मामला : स्वामी ने कहा
- नीतीश को सीबीआई जांच से आपत्ति नहीं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशांत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से कोई आपत्ति नहीं है।
भाजपा नेता ने नीतीश कुमार के साथ अपनी बातचीत के बारे में कहा, उन्होंने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, वे चाहते हैं सुशांत के सभी दोषियों को पकड़ा जाए।
स्वामी ने बिहार के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की। उन्होंने पटना पुलिस की भूमिका और नीतीश कुमार सरकार द्वारा गहन जांच के लिए दिए जा रहे फ्री हैंड की प्रशंसा की।
स्वामी ने बुधवार को कहा कि वह सीबीआई जांच के लिए कदम उठाएंगे। इससे पहले उन्होंने एक वकील से सुशांत की मौत की परिस्थितियों पर गौर करने और यह पता लगाने के लिए कहा था कि क्या इसमें सीबीआई जांच होने की संभावना है या नहीं।
रिया चक्रवर्ती ने पिछले दिनों स्वीकार किया था कि वह सुशांत की गर्लफ्रेंड रही है और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
Created On :   29 July 2020 5:00 PM IST