सुशांत की बहन श्वेता ने 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी

Sushants sister Shweta kept away from social media for 10 days
सुशांत की बहन श्वेता ने 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी
सुशांत की बहन श्वेता ने 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी
हाईलाइट
  • सुशांत की बहन श्वेता ने 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी

मुंबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अगले 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह इस दौरान ध्यान और प्रार्थना करेंगी और उन्हें दर्द से उबरने के लिए कुछ समय चाहिए।

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आप कितना भी मजबूत रहने की कोशिश करो, लेकिन एक समय यह दर्द हावी हो जाता है कि भाई तो है ही नहीं। मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी या फिर हंसते हुए कभी नहीं देख पाऊंगी।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता इस दर्द से उबरने में कितना समय लगेगा। मैंने 10 दिनों तक ऑनलाइन नहीं रहने का और ध्यान और प्रार्थना करने का फैसला किया है। वास्तव में मुझे इस दर्द से उबरने की जरूरत है।

Created On :   17 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story