फिल्मों में आयुष्मान के इंटीमेट सीन्स को देखकर जलती थीं ताहिरा, अब महसूस करती हैं बदलाव

फिल्मों में आयुष्मान के इंटीमेट सीन्स को देखकर जलती थीं ताहिरा, अब महसूस करती हैं बदलाव

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। लेखिका, फिल्मनिर्माता और कैंसर से जंग जीत चुकीं ताहिरा कश्यप का कहना है कि वह फिल्मों में अपने पति आयुष्मान खुराना के अंतरंग दृश्यों को देख कर असुरक्षित महसूस करती थी। लेकिन उन्होंने इस एहसास से उबरना सीख लिया है। ताहिरा ने इस बात को कबूला कि जब उन्होंने विकी डोनर में आयुष्मान और यामी गौतम के बीच अंतरंग दृश्य को देखा था तब उन्हें असुरक्षा की भावना ने घेर लिया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Check mate Hair and makeup - @nehakamra_ Outfit - @hm Styled by - @leepakshiellawadi and @anuskagupta

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

ताहिरा ने कहा कि हां, पहले मैं असुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन जब मैं अंधाधुन के एडिट्स या संपादन को देख रही थी, तब मैंने टीम को बताया कि आयुष्मान और राधिका आप्टे के बीच अंतरंग दृश्य में कुछ कमी है। उस पल एक असुरक्षित पत्नी से लेकर अंतरंग दृश्यों के विश्लेषण करने तक के इस बदलाव को मैंने महसूस किया।

अपनी खुद की पहचान के बारे में ताहिरा ने कहा कि मैं आयुष्मान को 18 सालों से जानती हूं और आयुष्मान की पत्नी कहे जाने पर मुझे गर्व महसूस होता है। जहां तक बात मेरे खुद की पहचान की है, तो दुनिया मेरी आत्मस्वीकृति के संदेश के प्रति वाकई में ग्रहणशील रही है। मैं जो हूं, मेरी खुद की उपस्थिति, राय और अस्तित्व को लोगों ने स्वीकारना शुरू कर दिया है।

Created On :   16 Nov 2019 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story