टॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधवन का 39 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

Tollywood Famous Comedian Venu Madhav Died In The Age Of 39
टॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधवन का 39 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित
टॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधवन का 39 साल की उम्र में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। तेलुगु​ फिल्म के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधवन का 39 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें लंबे समय से लिवर और किडनी से संबंधित बीमारी थी। हैदराबाद हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था। मंगलवार को अचानक उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्‍टरों के अनुसार वेणु ने बुधवार दोपहर 12:20 बजे अंतिम सांस ली।

तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर वेणु के शोक जताया। उनके निधन पर पूरी टॉलीवुड इंडस्ट्री ने शोक व्यक्त किया है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

 मिमिक्री कलाकार के रूप में बनाई पहचान
एक्टर वेणु माध्यम के कॅरियर की बात करें तो उन्होंने एक मिमिक्री कलाकार के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म Sampradayam से  तेलुगु  फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और कॉमेडियन के रुप में खुद को टॉलीवुड में स्थापित करने में सफल रहे। अपने कॅरियर में उन्होंने लगभग 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है।  उनकी आखिरी फिल्म Dr.Paramanandaiah Students थी, जो 2016 में शूट की गई थी। 

राजनीति में भी थे एक्टिव 
एक्टर वेणु राजनीति में भी एक्टिव थे। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किया। वेणु माधव का जन्म आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के Kodad में हुआ था।  

Created On :   25 Sept 2019 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story