Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर

- छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर
- सुरक्षाबलों ने 26 नक्सली मार गिराए
- 1 जवान घायल, 1 शहीद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुठभेड़ के दौरान 26 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस झड़प के चलते बुधवार (21 मई) सुबह 11 बजे तक 26 नक्सली ढेर हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक जवान शहीद हो गया और एक जख्मी है। राज्य के डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का ऑपरेशन जारी है। उन्होंने दावा किया कि 2026 तक बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा।
#WATCH | Kawardha | Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "...More than 26 naxalites have been killed by the security forces...One Jawan has been injured but is out of danger. One of our associates lost his life during the operation..." https://t.co/PjbXzdPzUo pic.twitter.com/vgcqjwIgA5
— ANI (@ANI) May 21, 2025
उपमुख्यमंत्री का दावा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद से लगातार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान जारी है। हमारे सुरक्षा बल के जवान इस दिशा में लगातार ठोस और मजबूती से काम कर रहे हैं। नारायणपुर इलाके में मुठभेड़ की खबर आई है जिसमें 2 दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। निश्चित रूप से हमारे सुरक्षा बल के जवान मजबूती से काम कर रहे हैं ताकि मार्च 2026 तक हमारा बस्तर नक्सल मुक्त हो जाए।
रमन सिंह ने दी सुरक्षाबलों को बधाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ पुलिस को इस बड़ी कार्रवाई के लिए बधाई देता हूं। इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी को छोड़कर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और विजय शर्मा जी को भी बधाई देता हूं।
ऑपरेशन जारी
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का प्रण लिया था। इसी के मद्देनजर राज्य में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टालू के पहाड़ियों पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। बता दें, यह ऑपरेशन 21 दिनों तक जारी रहा था। 14 मई तक जारी रहे इस अभियान के तहत अलग-अलग एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
Created On :   21 May 2025 12:18 PM IST