Pune City News: पुणे मनपा में 169 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए 42000 आवेदन

- मनपा ने कहा- 1 दिसंबर को ही होगी परीक्षा
- पिछले साल से उलझ रही है प्रक्रिया
- हजारों आवेदकों की नहीं कर सकते अनदेखी
भास्कर न्यूज, पुणे। मनपा में 169 कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) पदों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। मनपा ने पदों की भर्ती परीक्षा 1 दिसंबर को होना है। परीक्षा देने वाले कुछ उम्मीदवार सरकारी सेवा में हैं जिनकी ड्यूटी 2 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव मतदान में लगाई गई है। ऐसे आवेदकों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन मनपा की अतिरिक्त आयुक्त पवनीत कौर ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा 1 दिसंबर को ही होगी।
मुंबई महापालिका के बाद राज्य में सबसे बड़े मनपा के रूप में पहचाने जाने वाले पुणे मनपा में बजट लगभग 12000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। पिछले कुछ साल में शहर का विस्तार चारों दिशाओं में तेजी से हो रहा है, साथ ही 32 नए गांवों को मनपा की सीमा में शामिल किया गया है। इस कारण मनपा में कई पद खाली होने से मौजूदा अफसरों और इंजीनियरों पर दबाव बढ़ रहा था।
पिछले साल से उलझ रही है प्रक्रिया
मनपा प्रशासन ने कनिष्ठ अभियंताओं की भर्ती करने का निर्णय लिया था और पिछले साल कनिष्ठ अभियंताओं के 169 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की। तब भर्ती लोकसभा चुनाव आचार संहिता में फंस गई। उसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई। अब मनपा चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है। ऐसे में दावा किया जा रहा था कि यह भर्ती प्रक्रिया मनपा चुनाव की आचार संहिता में फंस जाएगी, लेकिन प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया है। मनपा प्रशासन ने दावा किया है कि आचार संहिता से पहले विज्ञापन जारी होने के कारण भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हजारों आवेदकों की नहीं कर सकते अनदेखी
मनपा ने 169 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हुई थी और आवेदन देने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर-25 रखी गई थी। भर्ती प्रक्रिया को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, लगभग 42 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। मनपा की अतिरिक्त आयुक्त पवनीत कौर ने कहा है कि चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकतम कितने उम्मीदवार होंगे? उनके लिए मनपा 42 हजार आवेदनकर्ताओं की अनदेखी नहीं कर सकती।
Created On :   25 Nov 2025 3:11 PM IST












