निम्न दुधना बांध में हादसा- डूबने से हुई दो की मौत

निम्न दुधना बांध में हादसा- डूबने से हुई दो की मौत
  • निम्न दुधना बांध में हादसा
  • नहाने के दौरान डूबने से हुई दो की मौत
  • गहरे पानी की चपेट में आए

डिजिटल डेस्क, शेख अतहर, जालना। जिले के परतुर थाना क्षेत्र के वाकड़ी गांव स्थित दुधना डैम में हादसा हुआ। इस दौरान वहां नहा रहे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। रविवार दोपहर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। निम्न दुधना बांध पर अलग अलग जगहों से लोग घूमने आते हैं। इसी दौरान जब दो युवक नहाने के लिए डैम के पानी में उतरे, तो गहरे पानी की चपेट में आ गए। दोनो के शव मछुआरों और स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकले गए। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाए गए। थाने के पुलिस निरीक्षक एमटी सुरवसे के मार्गदर्शन में कमलाकर अंभोरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, मामला दर्ज करने के बाद दोनों युवकों की शनाख्त शुरु कर दी गई।

Created On :   9 July 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story