- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- उधार दिए साढ़े सात हजार रुपए मांगने...
उधार दिए साढ़े सात हजार रुपए मांगने पर ले ली जान
- बीच-बचाव के लिए आए युवक पर भी चलाई गोली
- बायजीपुरा गली पनंबीच सड़क पर फायरिंग की घटना से सनसनी,
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर । साढ़े सात हजार रुपए की उधारी बार-बार मांगने से अाक्रोशित युवक ने बीच सरेराह देसी पिस्तौल से ताबड़तोब गोलीबारी कर दी। घटना में एक युवक की मौत हो गई और बीच-बचाव के लिए आया अन्य युवक घायल हो गया। यह सनसनीखेज घटना बायजीपुरा क्षेत्र की गली नंबर 16 में हुई। मृतक की शिनाख्त हमद सलेह अब्दुल्ला कुतुब चाऊस (24, निवासी गली नंबर 14, बायजीपुरा) के रूप में और घायल युवक की पहचान समीर पठान के रूप में की गई है। वारदात के बाद फरार हमलावर फयाज बशीर पटेल की पुलिस सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।
जिन्सी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रामेश्वर रेंगे ने कहा कि बायजीपुरा क्षेत्र में मुख्य सड़क परहयात क्लीनिक और आरएमएस फार्मा के सामने हमद चाऊस और हमलावर फयाज पटेल के बीच बकाया के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद फयाज देसी पिस्तौल लेकर अाया और बीच सड़क पर हमद पर ताबड़तोब गोलीबारी कर दी। काफी नजदीक से गाेलीबारी किए जाने के चलते हमद जमीन पर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए आगे आए समीर पठान पर भी फयाज पटेल ने अानन-फानन में फायरिंग कर दी जिसमें समीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमद को बचाने के लिए कुछ युवकों के मौके पर दौड़ने के बाद हमलावर फयाज भाग गया।
पुलिस पहुंची मौके पर : सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया, उपायुक्त शीलवंत नांदेड़कर, रामेश्वर रेंगे, पुलिस निरीक्षक संतोष पाटील, पीएसआई शेख हारून संग अन्य अधिकारी एवं अन्य मातहत कर्मचारी पहुंचे। हमद व समीर को घायलावस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच कर हमद को मृत घोषित कर दिया। समीर पर उपचार जारी है।
किराड़पुरा हिंसा में लिप्त है फयाज पटेल : पुलिस ने बताया कि फयाज अापराधिक पार्श्वभूमि का है। शहर के किराड़पुरा क्षेत्र में राम नवमी पर हुई हिंसा में भी वह लिप्त था। इसके अलावा अन्य संगीन प्रकरण भी उसके खिलाफ दर्ज है। इस बारे में जिन्सी पुलिस थाने में देररात तक अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
दुकानें हो गईं बंद, कड़ी पुलिस तैनाती : गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में भागदौड़ मच गई। पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए बायजीपुरा की गली नंबर 16 के कई व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय फटाफट बंद करने से चहल-पहल वाले इलाके में कुछ ही समय में सन्नाटा छा गया। अप्रिय घटना टालने के लिए कड़ी पुलिस तैनाती की गई है।
नशा करता है हमलावर : पुलिस निरीक्षक संतोष पाटील ने बताया कि हमलावर फयाज नशेड़ी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि उसके बाद पिस्तौल कहां से आई।
शहर में अपराध बढ़े : शहर में गत दो सप्ताह से अपराध बढ़ गए हैं। दिनदहाड़े लूटपाट के अलावा चाकू हमला, तलवार बाजी, गाेलीबारी मारपीट एवं अन्य गंभीर घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। हमलावरांे को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रही है।
Created On :   10 Aug 2023 11:33 AM IST