- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- गोदाम से 50 हजार रुपए मूल्य की तुअर...
Bhadgaon News: गोदाम से 50 हजार रुपए मूल्य की तुअर चोरी, इलाके में पुलिस स्टेशन की मांग

- गोदाम में रखी 50,000 रुपए मूल्य की तुअर दाल चोरी
- 25,000 रुपए मूल्य की दो बकरियां भी अज्ञात चोरों ने चुरा ली
Bhadgaon News. तहसील के पिंपरी शिवार के खेत में बने गोदाम में रखी 50,000 रुपए मूल्य की तुअर दाल चोरी हो गई है | इसके पहले ही 7 जुलाई को सावता माली चौक निवासी शाकिर इस्माइल मन्यार की 25,000 रुपए मूल्य की दो बकरियां भी अज्ञात चोरों ने चुरा ली। जिससे किसानों और पशुपालकों में भय का माहौल है। इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। काजगांव क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी चोरी की जांच नहीं हुई है।
पुलिस सहायता केंद्र भी जर्जर अवस्था में है। क्योंकि यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं है, क्योंकि पुलिस कभी- कभी यहां आती है। कजगांव के व्यापारिक समुदाय और नागरिकों की ओर से इस सहायता केंद्र पर स्थायी पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जोरदार मांग जा रही है। ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके |
Created On :   10 July 2025 7:36 PM IST