वनरक्षक भर्ती में मोबाइल पर जवाब बता रही अकादमी पर छापा

वनरक्षक भर्ती में मोबाइल पर जवाब बता रही अकादमी पर छापा
1 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। वनरक्षक भर्ती के एक उम्मीदवार को मोबाइल के जरिए जवाब बताने की घटना प्रकाश में आने के बाद एमआईडीसी सिडको पुलिस ने शिवराणा करियर अकादमी पर छापा मारकर 32 वर्षीय विनोद प्रतापसिंह डाेभाल (दरेगांव) को हिरासत में ले लिया। मौका देखकर अन्य लोग फरार हो गए। इस बारे में अकादमी के संचालक संग सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, अारोपी डाेभाल को न्यायालय में पेश करने पर उसे 3 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया।

यह है प्रकरण : पुलिस निरीक्षक गौतम पातारे को सूचना मिली थी कि वनरक्षक भर्ती की परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को फोन के जरिए बजरंग नगर में स्थित शिवराणा करियर अकादमी से जवाब दिए जा रहे हैं। तत्पश्चात पुलिस के दो कर्मचारी अकादमी में जाने के बाद उन्हें अकादमी में सचिन गोललाड़ू नामक व्यक्ति मिला। दोनांे कर्मियों ने अपनी पहचान छिपाते हुए अकादमी में प्रवेश की बात कही। यही नहीं, कर्मियाें ने अकादमी का निरीक्षण करने पर पंाच व्यक्ति फोन पर जानकारी देते दिखाई दिए। संदेह के बाद अकादमी में मौजूद सभी भाग गए। हालांकि, विनेाद डाेभाल पकड़ा गया।

फोटोकॉपी में मिला विवरण : जांच में पता चला कि वनरक्षक दल परीक्षा देने वाले एक उम्मीदवार ने प्रश्न-पत्रिका की फोटोकॉपी में कितने प्रश्नों के जवाब दिए, इसका विवरण लिख रखा था। डोभाल ने कहा कि प्रश्न के उत्तर देने के लिए अकादमी संचालक से उसके साथ ही अन्य चार लोगों को कुछ राशि मिलने वाली थी। इस बाबत सचिन गोललाड़ू, लोधवाड़ नामक व्यक्ति समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   2 Aug 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story