वह गिड़गिड़ाती रही कि मुझे मत मारो, पर वह लात-घूसे बरसाता रहा; दोस्त बनाता रहा वीडियो

वह गिड़गिड़ाती रही कि मुझे मत मारो, पर वह लात-घूसे बरसाता रहा; दोस्त बनाता रहा वीडियो
सिल्लोड़ तहसील के वसई बोदवड़ की घटना

डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। एकतरफा प्रेम करने वाले प्रेमी ने दूसरे के साथ प्रेम होने के शक में 20 वर्षीय युवती को एक बार मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। उक्त घटना सिल्लोड-भराडी सड़क पर तहसील के वसई बोदवड़ में सामने आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गंभीर हो गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसई बोदवड़ के खेत परिसर में 20 वर्षीय युवती और 27 वर्षीय युवक के परिवार निवास थोड़ी-थोड़ी दूर पर ही निवास करते हैं। युवक ने समीप ही रहने वाली युवती पर अपना अधिकार समझ लिया और उससे बातें कर संपर्क बढ़ाने के प्रयास किए। लेकिन, युवती ने ध्यान नहीं दिया। इसी बीच युवती दूसरे के संग घूमते दिखाई देने पर युवक ने उसे सड़क पर रोका और हाथ पकड़कर उससे बुरी तरह मारपीट करने लगा। इस समय एक व्यक्ति वीडियो बनाता रहा, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि वह रो-रो कर और गिड़गड़ाकर उसे छोड़ने का आग्रह कर रही है।

पेट पर लातें, मुंह पर घूंसे मारे : वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक आक्रोश में युवती की कमीज की कॉलर पकड़ कर पहले खींच कर ले जा रहा है। यही नहीं, उसके मिन्नतें करने के बावजूद बेरहमी से पेट पर लातें मार रहा है। उसके मुंह पर घूंसे मार रहा है। इस रवैये से आहत युवती जोर-जोर से रो रही थी, पर बेरहम का दिल नहीं पसीजा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सुनने की स्थिति में नहीं था। - कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई, किंतु कार्रवाई होगी

जैसे ही हमें इस मामले की जानकारी मिली, हमने उनका पता लगाया और उन्हें सिल्लोड शहर पुलिस थाने में बुलाया। लेकिन, युवती ने बदनामी के डर से शिकायत नहीं की। इसके बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर उक्त हरकतें अशोभनीय हैं। इस कारण कार्रवाई अवश्य की जाएगी। - शेषराव उदार, पुलिस निरीक्षक सिल्लोड़

Created On :   2 Aug 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story