- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- 1 लाख की घूस लेते सरपंच का पति व...
1 लाख की घूस लेते सरपंच का पति व उपसरपंच शिकंजे में
- केलगांव ग्राम पंचायत में लिपिक की नौकरी के लिए लालच पड़ा महंगा
- एसीबी की सिल्लोड़ में कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। केलगांव ग्रामपंचायत में लिपिक पद पर स्थायी नौकरी देने के लिए 3 लाख रुपए की घूस मांगने के बाद 1 लाख रुपए लेते समय सरपंच का पति अशोक राजाराम वाघमोड़े और उपसरपंच बबन रामसिंह चव्हाण को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक दल ने रंगेहाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई सिल्लोड़ तहसील के आधारवाड़ी समीप बांध के पास हुई। इस बारे में दोनों अारोपियों के खिलाफ सिल्लोड़ ग्रामीण पुलिस थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता को वसूली कारकून के रूप में काम पर रखने के लिए केलगांव ग्रामपंचायत में बाकायदा प्रस्ताव रखा गया था। महिला सरपंच का पत्नी अशोक वाघमोड़े अौर चव्हाण ने उससे वादा किया था कि 6 माह में उसे स्थायी किया जाएगा। दोनों ने शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए लिए थे। इस बीच, पंचायत समिति के जरिए शिकायतकर्ता स्थायी होने के बाद उसका वेतन शुरू हुआ। इस बीच, ग्राम पंचायत में लिपिक व वसूली कारकून में से एक पद रिक्त होने से वे भरने थे।
वाघमोड़े व चव्हाण ने शिकायतकर्ता से कहा कि लिपिक पद के लिए एक उम्मीदवार ने उन्हें 3 लाख रुपए दिए हैं। धमकाया कि तीन लाख रुपए नहीं देने पर उसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर सेवा से हटाया जाएगा। उसके बाद लिपिक की भर्ती करेंगे। तीनों के बीच सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ। इस बाबत एसीबी कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच-पड़ताल में घूस मांगने का खुलासा हुआ। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप आटोले, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल खंाबे, उपाधीक्षक राजीव तलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल फुला, राजेंद्र सीनकर, रवींद्र काले, शिरीष वाघ, चंद्रकांत शिंदे आदि ने मुकम्मल की।
Created On :   10 Aug 2023 12:08 PM IST