Beed News: अनाधिकृत स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई, वाहन - सामान समेत करोड़ रूपए का माल जब्त

अनाधिकृत स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई, वाहन - सामान समेत करोड़ रूपए का माल जब्त
  • मांजरसुंबा स्थित ससेवाड़े के स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की
  • करोड़ रुपये का सामान जब्त किया

Beed News. तहसील राजस्व टीम ने 17 जुलाई को मांजरसुंबा स्थित ससेवाड़े के स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की। इस दौरान करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है। जांच में पत्थर भंडारण और लघु खनिज विभाग का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक स्टोन क्रशर वाले के पास खरीद-बिक्री का लाइसेंस नहीं है। जांच के बाद, टीम ने कार्रवाई की। करोड़ रुपये का कीमती सामान जब्त किया। तहसीलदार चंद्रकांत शेलके के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार प्रशांत जाधवर और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया है।

तहसील में बड़े पैमाने पर अवैध रेत और मिट्टी का खनन चल रहा है। राजस्व विभाग बार-बार कार्रवाई कर अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, राजस्व विभाग में कई जगहों पर एक गंभीर मामला देखने को मिल रहा है कि बिना लाइसेंस के स्टोन क्रेशर जैसी बड़ी मशीन अवैध रूप से संचालित की जा रही है। इसी के तहत गुरुवार को जब तहसील राजस्व टीम ने मांजर सुंबा बस स्टैंड क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित ससेवाड़ी में बजरी क्रशर की जांच की तो कई गंभीर खामियां पाई गईं। शुरुआती चर्चा है कि बजरी क्रेशर के पास जिला अधीनस्थ खनिज विभाग की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बजरी क्रेशर पर पत्थरों को बजरी में पीसने की अनुमति नहीं है और पत्थरों को लाने और भंडारण करने का भी कोई लाइसेंस नहीं है।

राजस्व टीम को इस जांच में कई चीजें मिली हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए बीड तहसीलदार चंद्रकांत शेलके के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार प्रशांत जाधव, तलाठी और मंडल अधिकारी की टीम ने करोड़ रुपये के वाहन, मशीनरी और कीमती सामान जब्त किए। इसलिए जिला कलेक्टर को बीड तहसील राजस्व टीम की सराहना करनी चाहिए और राजस्व विभाग को बीड तहसील में चल रहे ऐसे बजरी क्रेशरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देना चाहिए।

Created On :   17 July 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story