- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- चार माह के मासूम की हत्या के बाद...
Beed News: चार माह के मासूम की हत्या के बाद पिता ने फांसी के फंदे से झूला, चार दिन पहले भी की थी कोशिश

- जिले की गेवराई तहसील की घटना
- चार दिन पहले भी किया था आत्महत्या का प्रयास
- 4 माह के बेटे को घर में रखे पानी के ड्रंम में डुबोकर मार डाला
Beed News. गेवराई तहसील के तलवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के रामनगर में शुक्रवार (3 अक्टूबर) को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पिता ने अपने चार माह के मासूम बेटे की हत्या कर पानी के बैरल में डुबो दिया और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अमोल हौसराव सोनवणे (निवासी रामनगर, तहसील गेवराई, जिला बीड) बताया गया है। शुक्रवार सुबह अमोल ने पहले अपने 4 माह के बेटे को घर में रखे पानी के ड्रंम में डुबोकर मार डाला और फिर फांसी के फंदे से झूल गया। परिजनों ने जब दोनों के शव देखे तो तुरंत तलवाडा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर पंचनामा किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
चार दिन पहले भी किया था आत्महत्या का प्रयास
सूत्रों के अनुसार चार दिन पहले अमोल का पत्नी के साथ विवाद हुआ था। गुस्से में उसने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। परिजनों ने समय रहते उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच गई थी।
Created On :   3 Oct 2025 7:25 PM IST