- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- अनियंत्रित कार पलटने से 2 लोगों की...
Beed News: अनियंत्रित कार पलटने से 2 लोगों की मौत , 2 की हालत गंभीर

- बीड के धुले -सोलापुर महामार्ग पर हादसा
- घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
Beed News जिले के धुले -सोलापुर महामार्ग पर के पारगांव परिसर में 19 जुलाई को शनिवार के दिन सुबह अनियंत्रित कार पलटी हो गई । इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो जन गंभीर रूप से घायल होने से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश अवताडे (27),अजिक्य लिंबे (21),रोहन जाधव (24),मयूर गावंडे सभी (निवासी छत्रपति संभाजी नगर) कार नंबर (एम एच 20 एच बी 9767 ) से छत्रपति संभाजी नगर से सवार होकर तुलजापुर की ओर जा रहे उसी वक्त जिले के धुलिया -सोलापुर महामार्ग के पारंगांव के पास कार अनियंत्रित होकर महामार्ग पर पलटी हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार ऋषिकेश अवताडे (27),अजिक्य लिंबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रोहन जाधव (24),मयूर गावंडे गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ लोगो ने तुरंत पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कर दोनों घायल को धाराशिव के एक अस्पताल में दाखिल कराया जहां उपचार जारी है। घटना में मृत दोनों के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   19 July 2025 6:48 PM IST