Beed News: अन्नाभाऊ साठे जयंती धूमधाम से मनाई, विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित

अन्नाभाऊ साठे जयंती धूमधाम से मनाई, विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित
  • समाज सुधारक अन्नाभाऊ साठे की 105वीं जयंती
  • 105वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

Beed News. धारुर तहसील के पहाड़ी पारगांव जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय में समाज सुधारक अन्नाभाऊ साठे की 105वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नोटबुक, रजिस्टर, पेन और अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई। यह वितरण कार्यक्रम गोरख आबा पूर्णे (सदस्य, ढगेवाडी समूह ग्राम पंचायत एवं अध्यक्ष, कोली महासंघ बीड लोकसभा) के सौजन्य से 4 सितंबर 2025, गुरुवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

विद्यालय के प्राचार्य परमेश्वर साखरे, स्कूल समिति के अध्यक्ष बंडू मुंडे, उपाध्यक्ष बालकृष्ण आंडिल सहित अनंत बिलपे, कन्हैया मुंडे, संग्राम पटोले, प्रदीप आंदिल, करण पटोले, चंद्रसेन पटोले, अशोक पटोले, अर्जुन पटोले, राहुल पटोले, कृष्णा गायकवाड, वशिष्ट पटोले, भागवत मुंडे, अभिषेक पटोले, मिलिंद पटोले, विशाल पटोले, कृष्णा मस्के तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और जयंती समारोह को सफल बनाया।

Created On :   4 Sept 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story