- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- अलग - अलग जगहों से मवेशी चोरी करने...
Beed News: अलग - अलग जगहों से मवेशी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस
- गिरफ्तार आरोपियों कबूल किया अपराध
Beed News विभिन्न इलाके से मवेशियों की चोरी मामले में बीड एलसीबी दस्ते ने 4 सिंतबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो वाहन समेत 8 लाख 80 हजार का माल जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितिन संजय जाधव (निवासी गांधीनगर बीड)द्वारा चार पहिया वाहन में चोरी किए गए मवेशियों को बीड शहर में लाने की गोपनीय जानकारी एलसीबी दस्ते को मिलने पर मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया। नितीन को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर कुंभारवाडी गांव परिसर से मवेशियों को चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपी के पास से चोरी किए तीन मवेशियों को जब्त कर उसका साथी दीपक चंदु गुज़ाल (निवासी गांधीनगर बीड)को घर से गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी दीपक ने चोरी का अपराध कबूल किया उसके पास से दो मवेशी को जब्त किया।जबकि दो वाहन समेत 8 लाख 80 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया है।अन्य दो आरोपी शामिल होने की जानकारी मिलते ही शिरूर व गेवराई पुलिस उनकी तलाश में रवाना हुई है। एलसीबी दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   4 Sept 2025 5:09 PM IST