- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मामूली विवाद में मित्र को चाकू...
Beed News: मामूली विवाद में मित्र को चाकू घोंपकर ले ली जान, आरोपी फरार

- युवक के सीने में चाकू घोंपा
- आरोपी को तलाश रही पुलिस
Beed News शहर के महाराणा प्रताप चौक पर 1 अगस्त को मंगलवार के दिन देर रात 12 बजे के करीब मामूली विवाद में आरोपी दोस्त ने युवक के सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा व मौके से भागने में सफल रहा। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 3 सितंबर को पुलिस टीम रवाना हुई है।
जानकारी के अनुसार विजय काले (उम्र 30, निवासी धारुर जिला बीड)व उसका मित्र मंगलवार रात महाराणा प्रताप चौक पर एक साथ थे। किसी मामूली बात पर उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मित्र ने गुस्से में विजय के सीने में चाकू घोंप दिया। विजय के बाईं ओर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद, विजय को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और पंचनामा किया। इस घटना ने बीड शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आगे की जाxच कर रही है।
Created On :   3 Sept 2025 3:53 PM IST














