Beed News: बहुत बड़ा मनचला निकला शिक्षक विजय पवार, एक और नाबालिग से कर चुका है छेड़छाड़

बहुत बड़ा मनचला निकला शिक्षक विजय पवार, एक और नाबालिग से कर चुका है छेड़छाड़
  • ज्ञानेश्वर पब्लिक इंग्लिश स्कूल में ओर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़
  • विजय पवार के खिलाफ मामला दर्ज
  • शिक्षक विजय पवार की मुश्किलें बढ़ीं

Beed News. उमाकिरण कोचिंग क्लास के बाद अब ज्ञानेश्वर पब्लिक इंग्लिश स्कूल के केबिन में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की गई। इसका आरोप भी शिक्षक विजय पवार पर लगा है, जो इन दिनों 17 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में साथी प्रशांत खाटोकर के साथ जेल की चक्की पीस रहा है। शनिवार रात के समय उमाकिरण कोचिंग क्लास के मालिक और ज्ञानेश्वर पब्लिक इंग्लिश स्कूल के निदेशक विजय पवार के खिलाफ फिर एक पीड़ित परिवार अपनी गुहार लेकर पुलिस थाना पहुंचा। जहां पीड़ित परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

एक और अभिभावक ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक फीस न भरने औरप शिकायत करने से नाराज पवार ने बच्ची को केबिन में बुलाया और कांधे पर हाथ रखकर गलत तरीके से उसे छूआ साथ ही अश्लील हरकत भी की थी। इस संबंध में शिवाजी नगर पुलिस थाने में निदेशक विजय पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

शिकायत में बताया गया कि बार्शी रोड स्थित ज्ञानेश्वर पब्लिक इंग्लिश स्कूल में वर्ष 2022-23 के दौरान दो नाबालिग बहनें कक्षा 8वीं और कक्षा तीसरी में पढ़ रही थीं। 2022 में स्कूल प्रिंसिपल रश्मि अरोड़ा ने फीस ना जमा करने के कारण कक्षा 8 की छात्रा का हॉल टिकट रोक दिया था। उसके बाद उसे स्कूल में बैठने भी नहीं दिया गया। फिर पीड़ित परिवार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और निदेशक विजय पवार से बात की थी, इसके बाद कहा गया था कि छात्रा को कक्षा में बैठने दिया जाएगा, लेकिन उसे बैठने नहीं दिया गया। जब परिजन विजय पवार और अरोड़ा मैडम से मिलने स्कूल गए, तो कहा गया कि स्कूल के खिलाफ शिकायत की गई है, इसलिए बेटियों को यहां पढ़ने नहीं दिया जाएगा।

पीड़िच परिवार का आरोप है कि शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग में किसी ने मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया। शनिवार को ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने पुलिस प्रशासन को पीड़ित छात्रा और उसके माता-पिता के बयान दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद शनिवार रात पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Created On :   6 July 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story