- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- हिरासत में आरोपी विजय पवार की एक और...
Beed News: हिरासत में आरोपी विजय पवार की एक और करतूत का खुलासा, पीड़ित परजन ने लगाई गुहार

- एक और छात्रा से की थी छेड़छाड़
- परिजन ने लगाई न्याय की गुहार
Beed News. देशमुख हत्याकांड के बाद जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। लगातार दूसरी बार शिक्षक पर किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। जिसके बाद परिजन ने न्याय की गुहार लगाई है। उमा किरण शैक्षणिक परिसर में हो रहा था। छात्रा ने हिम्मत दिखाई, जिसके कारण आरोपी शिक्षक विजय पवार और प्रशांत खटोकर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि आरोपी छात्राओंं को केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ कर रहा था, मामला विधानसभा तक गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। इसी दौरान और पीड़ित छात्रा के माता-पिता भी सामने आए। जिन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की जानकारी दी।
पुलिस हिरासत में मौजूद विजय पवार की एक और करतूत सामने आने के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिस स्कूल में विजय पवार निदेशक है, वहां संबंधित छात्रा के माता-पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि दो साल पहले स्कूल में हुए विवाद के कारण छात्रा को इसी तरह से परेशान किया गया था। इन सभी मामलों में कार्रवाई के लिए संबंधित अभिभावक पिछले दो साल से लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पुलिस अधीक्षक ने इन अभिभावकों से आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। अब पुलिस अधीक्षक इस शिकायत की जांच करेंगे। अभिभावकों के गंभीर आरोप है। उन्होंने कहा कि विजय पवार ने बेटी को प्रताड़ित किया। दो साल पहले शिक्षा अधिकारियों से शिकायत की थी। बेटी को स्कूल के बाहर रखा जाता था, केबिन में बुलाया जाता था और बुरी तरह से छुआ जाता था, लड़की ने अपनी मां को बताया था कि आरोपी शिक्षक उसके कंधे पर हाथ रखता था, उसके गाल को सहलाता था। वह उससे माफी मांगने के लिए कहता था, इसलिए न्याय की अपील की है।
पीड़ित छात्रा ने क्या कहा?
जब केबिन में कोई नहीं होता था, तो वह मेरे शरीर को बुरी तरह छूता था। जब सभी बच्चे दूसरी क्लास में चले जाते थे, तो वह एक तरफ बुलाता था और अकेले इंतजार करवाता था, क्लास के सभी बच्चे बुरी नजर से देखते थे। छात्रा ने कहा कि उस समय शिक्षक ने धमकी दी थी कि अगर मैंने घर पर कुछ कहा तो वह जान से मार देगा।
Created On :   2 July 2025 6:02 PM IST