- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड के ज्ञानराधा मल्टीस्टेट की जांच...
Beed News: बीड के ज्ञानराधा मल्टीस्टेट की जांच अब सीआईडी के हाथ में

- मामले की आर्थिक अपराध शाखा कर रही थी जांच
- सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया
Beed News ज्ञानराधा मल्टीस्टेट कॉ ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी में हुए अंतरराज्यीय घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के अधीन थी, लेकिन 26: अप्रैल को इन सभी मामलों की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। सीआईडी द्वारा जांच में तेजी लाने से जमाकर्ताओं की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं।
बीड समेत विभिन्न जिले में ज्ञानराधा मल्टीस्टेट कॉ ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी में करोड़ रूपए घोटाले के कारण हजारों जमाकर्ता वित्तीय संकट में फंस गए हैं। जमाकर्ता लगातार जांच में तेजी लाने और अपनी जमा राशि वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले सदन में यह सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कर दिया था कि इन सभी मामलों की गहन जांच कराई जाएगी। तदनुसार, आर्थिक अपराध शाखा के अधीन चल रही जांच को शनिवार को सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया है। इसलिए उम्मीद है कि सीआईडी अब जांच में तेजी लाएगी।
अर्चना कुटे अभी भी फरार : ज्ञानराधा मल्टीस्टेट कॉ ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी में करोड़ के घोटाले में अध्यक्ष सुरेश कुटे फ़िलहाल जेल में सजा काट रहा है।किंतु उनकी पत्नी अर्चना सुरेश कुटे अभी भी फरार है।वह बीड पुलिस को चकमा देने में सफल हुई है अब इस मामले में सीआईडी जांच करने वाली है। अर्चना कुटे को सीआईडी गिरफ्तार करने की संभावना जताई गई है।
Created On :   26 April 2025 6:21 PM IST















