- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड में एनेस्थेटिस्ट ने हैवी डोज...
Beed News: बीड में एनेस्थेटिस्ट ने हैवी डोज लेकर की आत्महत्या

- बीड शहर की घटना , कारण तलाश रही पुलिस
- कुछ दिनों से रहता था परेशान
Beed News बीड में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। बीड में एक युवा एनेस्थीसिया डॉक्टर ने 27 जुलाई शनिवार के दिन इंजेक्शन लेकर आत्महत्या कर ली है। युवा डॉक्टर एक निजी अस्पताल में एनेस्थीसिया के पद पर कार्यरत थे। युवा डॉक्टर की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ संजय ढवले (निवासी जुजगव्हाण बीड )यह शहर के एक निजी अस्पताल में वैद्यकीय अधिकारी व एनेस्थीसिया डॉक्टर पद पर कार्यरत थे किंतु डॉ संजय पिछले कुछ दिनों से परेशान थे किसी से अधिक बातें नही करते थे। शनिवार को इंजेक्शन लेकर आत्महत्या कर ली है। डॉ. ढवले द्वारा आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव के हवाले किया।आगे की जांच बीड पुलिस कर रही है।
बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई, 4 जनों के खिलाफ मामला दर्ज : जिले से केज तहसील के खाडेवाडी गांव में मामूली विवाद को लेकर (70) व्यक्ति को 4 जनो ने मिलकर लकड़ी के डंडे से पिटाई कर घायल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में 4 जनों के खिलाफ 25 जुलाई को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आत्माराम लक्ष्मण कराड (70) (निवासी पिराचीवाडी तहसील केज जिला बीड)यह कुछ काम के वास्ते खाडे वाडी में गया था।खाडेवाडी गांव परिसर में आरोपी नितीन खाडे,राजेभाऊ खाडे,चिंगु खाडे,(सभी निवासी खाडेवाडी तहसील केज जिला बीड)ने मिलकर लकड़ी के डंडे से आत्माराम कराड की पिटाई कर घायल करके मौके से भागने में सफल रहे। कुछ लोगों ने तुरंत कराड को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में आत्माराम लक्ष्मण कराड के शिकायत पर चार जनों के खिलाफ केज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
Created On :   26 July 2025 7:38 PM IST