Beed News: कार चालक पर चाकू से हमला, सोने-नकदी की लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कार चालक पर चाकू से हमला, सोने-नकदी की लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Beed News. केज तहसील के बरड फाटा परिसर में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। कार से यात्रा कर रहे दो युवकों ने चालक पर चाकू से हमला कर सोने के आभूषण और नकदी लूट ली।

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश उत्तेकर सचिन गायकवाड़ (कार क्रमांक MH12SF6786) उबर ऐप पर पंजीकृत वाहन चालक हैं। 7 सितंबर को पुणे से अंबाजोगाई जाने के लिए किराया तय कर दो युवक उनकी गाड़ी में सवार हुए।

सुबह करीब 4 बजे बरड फाटा पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर आरोपियों ने अचानक उत्तेकर के गले से सोने की चेन झपट ली। विरोध करने पर उन्होंने चेहरे, आँख और गर्दन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद कार में रखी 5,000 रुपये नकदी, ढाई तोले की सोने की चेन और दो सोने की अंगूठियां लूटकर अंधेरे में फरार हो गए।

घायल अवस्था में उत्तेकर किसी तरह पेट्रोल पंप तक पहुंचे और मदद मांगी। उन्हें तुरंत अंबाजोगाई के स्वराती अस्पताल में भर्ती कराया गया। केज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   8 Sept 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story