Beed News: तालाब में कूदकर वैद्यकीय अधिकारी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिला सुसाइड नोट

तालाब में कूदकर वैद्यकीय अधिकारी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिला सुसाइड नोट
  • मेरी मौत का जिम्मेदार किसी को न ठहराया जाए
  • ड्यूटी के लिए घर से निकले थे लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे।

Beed News. जिले के वडवणी तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. शुभम यादव (26) ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। शनिवार, 6 सितंबर को गणेश विसर्जन के दिन उनका शव देटेवाडी गांव परिसर के तालाब से बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, डॉ. यादव मूल रूप से देवला, तहसील अंबाजोगाई (जिला बीड) के निवासी थे और फिलहाल बीड शहर में रह रहे थे। वे वडवणी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैद्यकीय अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

शुक्रवार को वे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला। शनिवार को गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को तालाब में उनका शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव बाहर निकाला गया और पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

मोबाइल फोन पर मिला मैसेज

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि डॉ. यादव ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन में सुसाइड नोट लिखा था। उसमें उल्लेख है “मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार किसी को न ठहराया जाए।” वडवणी पुलिस निरीक्षक वर्षा वांगाडे ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Created On :   7 Sept 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story