Beed News: पूर्व जिला परिषद सदस्य शिंदे के खिलाफ शादी का झांसा देकर शिक्षिका से बार-बार रेप की शिकायत

पूर्व जिला परिषद सदस्य शिंदे के खिलाफ शादी का झांसा देकर शिक्षिका से बार-बार रेप की शिकायत
  • शादी का झांसा देकर बार-बार रेप करने का आरोप
  • पूर्व जिला परिषद सदस्य शिंदे पर लगा शिक्षिका को प्रताड़ित करने का आरोप
  • शिकायत में जान से मारने की धमकी का भी जिक्र

Beed News. पूर्व जिला परिषद सदस्य नारायण बलभीम शिंदे पर एक शिक्षिका को शादी का झांसा देकर बार-बार रेप करने का आरोप लगा है। शिकायत में कहा गया है कि बार-बार रेप के साथ धोखाधड़ी भी की गई, इसके बाद मुंह खोलने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित शिक्षिका ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि अप्रैल 2006 से दिसंबर 2022 तक शिंदे उसे बीड सहित कई स्थानों पर ले जाया गया था। इस दौरान शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक शोषण किया गया था। इतना ही नहीं, फ्लैट और अन्य कामों के लिए पैसे भी लिए गए और बाद में धोखा देकर धमकाया गया।

पुलिस कार्रवाई

शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी नारायण बलभीम शिंदे के खिलाफ धारा 376, 376(2)(एन), 406, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है, साथ ही स्थानीय सियासत में भी हड़कंप मच गया है।

Created On :   4 Sept 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story