Beed News: देशमुख ने कहा - 6 माह से फरार है आरोपी, परिवार को महसूस हो रहा खतरा

देशमुख ने कहा - 6 माह से फरार है आरोपी, परिवार को महसूस हो रहा खतरा
  • अंधाले को गिरफ्तार नहीं किया तो सख्त फैसला लेंगे
  • परिवार को लगातार महसूस हो रहा है खतरा
  • 6 माह से फरार है आरोपी

Beed News. संतोष देशमुख के परिवार को अब खतरा महसूस होने लगा है। परिजन ने आशंका जताते हुए फरार कृष्णा अंधाले की गिरफ्तारी की फिर मांग की है। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को 6 महीने बीत चुके हैं। इस मामले का आरोपी कृष्णा अंधाले अभी भी फरार है। उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग बार बार हो रही है। परिवार ने कहा कि अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया, तो जल्द ही सख्त फैसला लिया जाएगा। इसका धनंजय देशमुख ने 2 जुलाई को ऐलान किया।

धनंजय देशमुख ने कहा की सुनवाई के दिन आरोपियों के समर्थक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में पार्टी के चिन्ह वाली कारें कोर्ट परिसर में लाकर परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहे और माहौल में डर पैदा हुआ। बार-बार मांग करने के बावजूद सभी आरोपी एक ही जेल में हैं और उन्हें अलग-अलग जेलों में भेजा जाना चाहिए। धनंजय देशमुख ने चेतावनी देते कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

9 दिसंबर 2024 को मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद वाल्मीक कराड और अन्य आरोपी मकोका के तहत गिरफ्तार हैं। इस मामले को छह महीने बीत चुके हैं और आरोपी कृष्ण अंधाले अभी भी फरार है।

कृष्णा अंधाले 204 दिनों से फरार है। उससे जान को खतरा है। इसलिए, अंधाले को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई है।

Created On :   2 July 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story